http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_7383334.html
28 Feb 2011, 08:16 pm
28 Feb 2011, 08:16 pm
काशीचक (नवादा) निज प्रतिनिधि :प्रखंड मुख्यालय में रविवार की देर रात अखिल भारतीय मगही मंडप के बैनर तले कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मगही अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा उर्फ कवि जी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में कवि मिथलेश, परमेश्वरी समेत विभिन्न जिलों से आये 40 कवियों ने अपनी कविता का सस्वर पाठ किया।


No comments:
Post a Comment