http://epaper.livehindustan.com/PUBLICATIONS/HT/HP/2011/01/03/ArticleHtmls/%C2%B8F%C2%A6FdW%C2%B9FF%C3%BEe-I-e-%C2%AAF%C2%B9Fa%C2%B0Fe-%C2%B4FS-I-d%C2%BDF-%C3%80F%C2%B8%C2%B8FZ%C2%BBF%C2%B3F-03012011010026.shtml?Mode=1
मगहियाजी की जयंती पर कवि सम्मेलनएक संवाददाता
बिक्रम
2 जनवरी 2011
मगही के प्रख्यात कवि स्व.रामनगीना सिंह मगहिया के 77वें जयंती समारोह पर रविवार को खोरैठा गांव स्थित उनके आवास पर एक मगही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें शर्माजी, चतुरानन मिश्र चतुर, उमाकान्त शास्त्री, प्रो.अवधेश सिंह, दिलीप कुमार, सुभाष चन्द्र किंकर आदि कवियों ने कविता पाठ किया। इस दौरान ‘भोर’ नामक मगही पत्रिका का विमोचन मगही साहित्यकार डॉ. भरत सिंह, प्रो.रामनाथ शर्मा, धनंजय ने किया। विधायक अनिल कुमार मुख्य अतिथि थे।
No comments:
Post a Comment