जन्म तिथिः 19 सितम्बर 1929 21:00
जन्म स्थानः ग्राम-सिमरी ( पटना-गया रोड में पटना से करीब 40 कि॰मी॰ दक्षिण, मसौढ़ी से 3 कि॰मी॰ पूरब), पो॰+थाना-धनरुआ, जि॰-पटना (बिहार)
पिताः स्व॰ विंध्येश्वरी प्रसाद सिन्हा
शिक्षाः एम॰ए॰ (भूगोल), पी-एच॰डी॰ - पटना विश्वविद्यालय
सेवाः
(i) व्याख्याता, भूगोल विभाग, राँची कॉलेज 1955-56
(ii) व्याख्याता/रीडर, पटना विश्वविद्यालय, 1956-80
(iii) प्राध्यापक/विभागाध्यक्ष, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा, गुजरात, 1980-92
(iv) अतिथि प्राध्यापकः
(a) केन्टकी विश्वविद्यालय, लेक्सिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) मणिपुर विश्वविद्यालय, इम्फाल
सेवा-निवृत्तः अगस्त 1992
मगही सेवाः
1944 ढबोकन बहू, नकबेसर (कहानी); हाथ लिखल पत्रिका, "गाँव-घर"
1958 से 1979: संपादन/सह-संपादनः "बिहान" मासिक पत्रिका
1960 कौमुदी महोत्सव (नाटक), मगही लोकगीत
1962 मगही कहानी सेंगरन
1965 आदमी ऑ देओता (उपन्यास)
1968 कलम आ समना (ललित लेख सेंगरन)
आकाशवाणी (पटना) से पसरलः एकांकी. कहानी, कविता, लोककथा, वार्त्ता
No comments:
Post a Comment