Showing posts with label समाचार. Show all posts
Showing posts with label समाचार. Show all posts
Tuesday, February 23, 2016
Saturday, December 27, 2014
Wednesday, December 24, 2014
80. मगही सम्राट् डॉ॰ राम प्रसाद सिंह के निधन
मगही
सम्राट् डॉ॰ राम प्रसाद सिंह के निधन (10 जुलाई 1933 - 25 दिसम्बर 2014)
आझ सुबहे-सुबहे डॉ॰ उमाशंकर सिंह सुमन जी के फोन अइलइ । सूचित कइलथिन कि डॉ॰ राम प्रसाद सिंह जी के आझ भोर में निधन हो गेलइ । मगही जगत् तो उनका से अच्छा से परिचित हइ । लेकिन जिनका परिचय नयँ हइ, ऊ हियाँ पर इनका बारे विस्तृत जनकारी ले सकऽ हथिन ।
ईश्वर उनकर आत्मा के शान्ति दे ।
Tuesday, November 25, 2014
79. मगही पत्रिका के रजत जयंती समारोह - कुछ यादगार फोटो (23-11-2014)
(सभी फोटो फेसबुक से)
1. पर्वती पहाड़ी
पर पत्रिका के रजत जयंती समारोह
2. (i) मगही पत्रिका के पचीसमा अंक के लोकार्पण
(ii) मगही पत्रिका के पचीसमा अंक के लोकार्पण
2. (i) मगही पत्रिका के पचीसमा अंक के लोकार्पण
(ii) मगही पत्रिका के पचीसमा अंक के लोकार्पण
3. दाएँ से विशिष्ट अतिथि राम रतन प्रसाद सिंह रत्नाकर, मुख्य अतिथि भन्ते यू. पन्यालिंकारा, "मगही पत्रिका" के संपादक धनंजय श्रोत्रिय, राजेश मंझवेकर, मिथिलेश कुमार सिन्हा व डॉ.अशोक प्रियदर्शी
7. पार्वती पहाड़ के दृश्य-3
9. विरासत दुनिया - एलबम
Saturday, November 15, 2014
Monday, November 21, 2011
77. सगर रात दीया जरे मगही कार्यक्रम
21 Nov 2011, 09:35 pm
वारिसलीगंज (नवादा), निज प्रतिनिधि : मगही भाषा के विकास में समस्या तथा समाधान विषय पर परिचर्चा एवं मगही कविता पाठ के साथ 'सगर रात दीया जरे' कार्यक्रम संपन्न हो गया। कवियों ने एक स्वर से वर्तमान सरकार की मुखिया नीतीश कुमार से मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग करने का प्रस्ताव लिया। इंटर विद्यालय सौर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मगही अकादमी के अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा ने की। जबकि संचालन मगही रचनाकार नागेन्द्र शर्मा उर्फ बंधू बाबू ने किया। मौके पर कवियों ने हास्य व्यंग्य से पूर्ण एक से बढ़कर एक कविता सुना लोगों को लोट-पोट कर दिया। इस दौरान कवि परमानंद ने
'हे पीपर के पेड़ बता दे कहिया आवत पिया, हम तरसो ही ई सावन में, जब-जब बदरा बरसे। साजन बिनु श्रृंगार ने शोभे, जियरा धक-धक धड़के कविता सुना लोगों के सामने एक पति वियोगी नायका का चित्रण किया। जबकि कवि अंजेश ने कहा कि 'घर में हे मोबाइल, बड़का मलाल हो, भविष्य बिगाड़े के बड़का मिसाल हो' सवे सुख चैन छीन लेलक ई मोबाइलवा, अमेरिका और बिहार के दूरी कम कइलकै ई मोवइलवा'। इस प्रकार के कविता सुनकर श्रोता रात भर झूमते रहे। कार्यक्रम का संयोजन कवि मिथलेश एवं सौर ग्रामीण सह भाजपा नेता विपीन सिंह ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर डा. भरत शर्मा समेत मगही कवियत्री प्रो. शोभा कुमारी, चन्द्रावती चंदन, डा. शंभू, जयप्रकाश, वयोवृद्ध कवि सह मगही कोकिल परमेश्वरी, अधिवक्ता विनोद प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार भटठा, शिवेन्द्र सिंह शंभू समेत दर्जनों कवियों ने कविता पाठ कर रात भर श्रोताओं की तालियां बटोरी।
Saturday, November 19, 2011
76. मगही महासम्मेलन आज, तैयारी पूरी
10 Nov 2011, 07:43 pm
वारिसलीगंज (नवादा), निज प्रतिनिधि : मगही भाषा के विकास में समस्या तथा समाधान विषय पर परिचर्चा एवं 'सगर रात दिया जरे' कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को सौर इंटर विद्यालय में आयोजित मगही महासम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक कवि मिथलेश ने बताया कि सांय 5 बजे से सूर्योदय तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में मगध विवि के मगही विभागाध्यक्ष डा. भरत सिंह होंगे। जबकि उदघाटन मगही अकादमी के अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि मगही कवि घमंडी राम (पटना) रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मगही महासम्मेलन में पड़ोस के पांच जिला के एक दर्जन से अधिक कवि एवं लेखक कविता पाठ करेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)