विजेट आपके ब्लॉग पर

Wednesday, January 06, 2010

27. मगही भाषा संघर्ष समिति ने दिया धरना

http://maithilionline.blogspot.com/2009/12/blog-post_19.html

हिन्दुस्तान दैनिक, पटना संस्करण, दिनांक 19 दिसम्बर 2009.

तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय मगही भाषा संघर्ष समिति ने शुक्रवार को आर ब्लॉक चौराहा पर धरना दिया । इस मौके पर चन्द्रावती चंदन ने कहा कि राज्य सरकार मगही भाषा में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शिक्षक में बहाली करे । उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में मगही की पढ़ाई शुरू करने की मांग की । साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग में मगही को शामिल करने की भी बात कही । उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी, तो आंदोलन जारी रखा जाएगा । धरने की अध्यक्षता घमंडी राम ने की । इस मौके पर प्रो॰ भरत सिंह, शंभूशरण, हरीन्द्र विद्यार्थी, जनार्दन प्रसाद सिंह, पप्पू कुमार, वीरेन्द्र भारद्वाज, विक्की कुमार, कविता वर्मा आदि मौजूद थे ।

1 comment:

vikash sharma said...

बरी बेस ब्लॉग हो .हमनी अपन सहयोग तोहनी के कईसे दे सक ही.