विजेट आपके ब्लॉग पर

Sunday, October 19, 2008

11. मगही कोश - हिंदी लोक शब्दकोश परियोजना के अंतर्गत

हिंदी लोक शब्दकोश परियोजना के अंतर्गत मगही कोश

केन्द्रीय हिंदी संस्थान में चल रही हिंदी लोक शब्दकोश परियोजना के अंतर्गत हिंदी परिवार की 48 लोकभाषाओं के 48 खण्डों में बनने वाले शब्दकोशों में मगही कोश भी एक है । विस्तृत सूचना के लिए यहाँ देखें -

http://www.hindisansthan.org/hi/project/Hindi-Lok-Shabd-Kosh.htm

केंद्रीय हिंदी संस्थान का मुख्यालय आगरा (स्थापित 1961) है । इसके अन्य केन्द्र हैं -- दिल्ली (स्थापित 1970), हैदराबाद (1976), गुवाहाटी (1978), शिलांग (1976; 1978 में केंद्र गुवाहाटी स्थानान्तरित हो जाने के बाद पुनःस्थापित 1987), मैसूर (1988), दीमापुर (2003), भुवनेश्वर (2003), अहमदाबाद (2006) ।

2 comments:

अनुनाद सिंह said...

नारायण जी,
अभी इस परियोजना की स्थिति क्या है?

नारायण प्रसाद said...

इन कोशों के मुख्य सम्पादक डॉ॰ अरविन्द कुमार ने अपने सन्देश (दिनांक १३ सितम्बर २००७) में सूचित किया था -
The work at present is afoot on six such languages--Brajbhasha, Avadhi, Bhojpuri, Bundeli, Chhatisgarhi, and Rajasthani.

अभी की स्थिति क्या है मुझे ज्ञात नहीं । परन्तु मुझसे जो कुछ सूचना मगही के बारे में उन्होंने माँगी थी, मैंने उन्हें तुरन्त दे दी थी ।