केन्द्रीय हिंदी संस्थान में चल रही हिंदी लोक शब्दकोश परियोजना के अंतर्गत हिंदी परिवार की 48 लोकभाषाओं के 48 खण्डों में बनने वाले शब्दकोशों में मगही कोश भी एक है । विस्तृत सूचना के लिए यहाँ देखें -
http://www.hindisansthan.org/hi/project/Hindi-Lok-Shabd-Kosh.htm
केंद्रीय हिंदी संस्थान का मुख्यालय आगरा (स्थापित 1961) है । इसके अन्य केन्द्र हैं -- दिल्ली (स्थापित 1970), हैदराबाद (1976), गुवाहाटी (1978), शिलांग (1976; 1978 में केंद्र गुवाहाटी स्थानान्तरित हो जाने के बाद पुनःस्थापित 1987), मैसूर (1988), दीमापुर (2003), भुवनेश्वर (2003), अहमदाबाद (2006) ।
2 comments:
नारायण जी,
अभी इस परियोजना की स्थिति क्या है?
इन कोशों के मुख्य सम्पादक डॉ॰ अरविन्द कुमार ने अपने सन्देश (दिनांक १३ सितम्बर २००७) में सूचित किया था -
The work at present is afoot on six such languages--Brajbhasha, Avadhi, Bhojpuri, Bundeli, Chhatisgarhi, and Rajasthani.
अभी की स्थिति क्या है मुझे ज्ञात नहीं । परन्तु मुझसे जो कुछ सूचना मगही के बारे में उन्होंने माँगी थी, मैंने उन्हें तुरन्त दे दी थी ।
Post a Comment