विजेट आपके ब्लॉग पर

Saturday, November 19, 2011

76. मगही महासम्मेलन आज, तैयारी पूरी



10 Nov 2011, 07:43 pm
वारिसलीगंज (नवादा), निज प्रतिनिधि : मगही भाषा के विकास में समस्या तथा समाधान विषय पर परिचर्चा एवं 'सगर रात दिया जरे' कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को सौर इंटर विद्यालय में आयोजित मगही महासम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक कवि मिथलेश ने बताया कि सांय 5 बजे से सूर्योदय तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में मगध विवि के मगही विभागाध्यक्ष डा. भरत सिंह होंगे। जबकि उदघाटन मगही अकादमी के अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि मगही कवि घमंडी राम (पटना) रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मगही महासम्मेलन में पड़ोस के पांच जिला के एक दर्जन से अधिक कवि एवं लेखक कविता पाठ करेंगे।

No comments: